गोपेश्वर (चमोली)। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परिसर महाविद्यालय गोपेश्वर में रिक्त सीटों पर एक बार फिर से प्रवेश खोल दिए गए हैं। प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता ने बताया कि  महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि के बाद भी कई विषयों में सीटें रिक्त हैं इसलिए बीबीए में समस्त वर्गों,  बीए में सामान्य, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, बीएससी बायो ग्रुप में ईडब्ल्यूएस, बीएससी गणित ग्रुप में जनरल, एससी, एसटी,  ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, बीकॉम में जनरल एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्गों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है। मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 अपराहन दो बजे तक है जबकि वरीयता सूची 11 नवम्बर को जारी की जाएगी और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवम्बर रखी गई है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!