ब्रेकिंग न्यूज़ !

                   
                                                         

गोपेश्वर  । श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की फरमानी महाविद्यालय के छात्रों पर भारी पड़ रही है। विश्वविद्यालय की ओर से अभी बीए तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर के कतिपय विषयों के परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किये गये है और पंचम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए परीक्षा की अंकतालिका की अनिवार्यता को दर्शाया गया है। ऐसे में छात्र प्रवेश  कैसे ले यह संशय बना हुआ है। इस संबंध में छात्र संगठनों ने भी विश्व विद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेज कर परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित किये जाने की मांग की गई है।

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की ओर से अपने अधीनस्थ महाविद्यालयों में बीए पंचम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए सात जनवरी तक प्रवेश की तिथि निर्धारित की है। वहीं अभी तक तृतीय सेमेस्टर के कुछ विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है। और विश्व विद्यालय ने पंचम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए तृतीय सेमेस्टर की अंकतालिका आॅन लाइन प्रवेश फार्म के साथ संलग्न करने का फरमान जारी किया हुआ है। ऐसे में प्रवेश लेने वाले छात्र बिना परीक्षा परिणाम घोषित हुए अंक तालिका कहां से लायें यह समस्या छात्रों के सामने बनी हुई है। महाविद्यालय गोपेश्वर के काॅलेज यूनिट के एसएफआई के सचिव अमन कोहली, ज्योति बिष्ट का कहना है कि अभी तक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के कुछ विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए है। और पंचम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए तृतीय सेमेस्टर की अंकतालिका को अनिवार्यता होने के कारण छात्र प्रवेश लेने से वंचित हो रहे है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति से अविलंब छूटे हुए छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की है।

क्या कहते है अधिकारी

तृतीय सेमेस्टर के कुछ विषयों के परीक्षा परिणाम अभी घोषित नहीं हुए है, लेकिन छात्रों से एक प्रार्थना पत्र लेकर छात्र के परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रमाण पत्र जारी कर पंचम सेमेस्टर में प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश के लिए छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जा रही है इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

डाॅ. मुकेश कुकरेती, परीक्षा नियंत्रक महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!