घाट (चमोली)। चमोली जिले के विकास खंड घाट के वादुक गांव में शुक्रवार को जंगल में चारापत्ती एकत्रित करने गई महिला पर भालू ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। महिला को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। महिला की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को खरी खोटी सुनाते हुए भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार वादुक गांव की 45 वर्षीय महेशी देवी पत्नी उमराव सिंह गांव के निकट के जंगल में चारापत्ती एकत्रित करने गई हुई थी। उसके साथ अन्य महिलाएं भी थी। घास काटते वक्त अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया। महिला ने हो हल्ला किया। मगर तब तक भालू उस पर कई वार कर महिला को मौत के घाट उतार चुका था। महिला के साथ घास काट रही अन्य महिलाओं के पीछे भी भालू भागा। इन महिलाओं ने आबादी की ओर भागकर अपनी जान बचाने के साथ ही महिला पर हुए भालू के हमले की जानकारी दी। सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों को ग्रामीणों ने खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में भालू का आतंक लंबे समय से है। हर साल चारापत्ती एकत्रित करने वाली महिलाओं को भालू अपना शिकार बनाता है। लेकिन वन विभाग की ओर से भालुओं के आतंक से निजात दिलाने के लिए ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। हालांकि बाद में महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।