गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में शनिवार को आठ घंटे तक बाधित पड़ी रही। जिससे जिले में पूरे दिन विद्युत संचालित व्यवसाय, बैंक और विभागों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां शाम साढे तीन बने के आसपासय ऊर्जा निगम की ओर से विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकी।
ऊर्जा निगम के अधिशांसी अभियंता कैलाश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब साढे सात बजे चमोली जिले को सप्लाई हो रही 66 केवी लाइन पर नंदप्रयाग के पास फाल्ट आने से विद्युत आपूर्ती ठप हो गई थी। जिसकी जानकारी मिलते ही विभागीय टीम को मौके पर लाइन के सुधारीकरण के लिये भेज दिया गया था। जिस पर भारी मशक्कत के बाद ऊर्जा निगम के कर्मचारियों की ओर से लाइन का सुधारीकरण कर विद्युत आपूर्ति सुचारु की गई। जिले में विद्युत आपूर्ति ठप रहने से जहां पूरे दिन बाजारों में विद्युत संचालित व्यवसाय ठप पड़े रहे। वहीं बैंक और विभागीय कार्य भी बाधित हुए।