गोपेश्वर (चमोली)। शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा चमोली में सम्पन हो गयी। कोरोना संक्रमण के कारण प्रवेश परीक्षा में परिक्षार्थियों की संख्या कम रही।
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर समेत जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के लिये 3474 परिक्षार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी थी। शनिवार को आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में 1801 परिक्षार्थी ही प्रवेश परीक्षा में शामिल हुये। अनुपस्थित परिक्षार्थियों की संख्या 1674 रही। मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने बताया गोपेश्वर राजकीय इंटर कालेज में 252 परिक्षार्थियों , बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर में 126, जोशीमठ जीआईसी में 133, जीआईसी कर्णप्रयाग में 202, घाट जीआईसी में 197, नारायणबगड़ जीआईसी में 251, राजकीय इंटर कालेज गैरसैण में 89 , जीजीआईसी गैरसैण में 49, थराली जीआईसी 159, जीआईसी देवाल में 131 परिक्षार्थियों व जीआईसी पोखरी में 212 परिक्षार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुये ।
गोपेश्वर में इस प्रवेश परीक्षा के लिये कुछ परिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के लिये परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिक परिक्षार्थी होने के कारण दो परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। लेकिन परीक्षार्थियों को सही परीक्षा केंद्र की जानकारी न दिए जाने के कारण उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ा। वहीं यह भी देखा गया कि परीक्षा केंद्रों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था भी नहीं की गई थी।