गोपेश्वर/कर्णप्रयाग/थराली/पोखरी (चमोली)। दीनदयाल किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शनिवार को जिला सहकारी बैंक के माध्यम से चमोली व रूद्रप्रयाग जिले के 1216 किसानों को 10 करोड़ के बिना ब्याज के ़ऋण बांटा गया। जिसका शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत ने वर्चुवल माध्यम से किया।

चमोली जिले के सभी विकास खंडों में शनिवार कों विधायक, दायित्वधारी व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने किसानों को ऋण का वितरण किया। शनिवार को चमोली के दशोली विकास खंड में आयोजित कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक क अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि चमोली व रूद्रप्रयाग जिले से सहकारी बैंक व समितियों के माध्यम से 1216 किसानों को बिना ब्याज के तीन लाख तक के 10 करोड़ के ऋण वितरण किये गये है। वहीं चमोली जिले दशोली विकास खंड में एक करोड़ 20 लाख के ऋण वितरण किये गये। इस कार्यक्रम में सचिव महाप्रबंधक रामपाल सिंह, सहायक निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड जनपद चमोली राकेश लाल, ब्लाक प्रमुख दशोली विनीता देवी, नगर भाजपा के अध्यक्ष विनोद कनवासी नगर पीपलकोटी के भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र हटवाल, भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री भागीरथी कुंजवाल आदि मौजूद थे।

चमोली व रूद्रप्रयाग के विकास खंडों में वितरित ऋण

दशोली ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम के तहत बैंक की ओर से चमोली के जोशीमठ में 85 लाख, नारायणबगड़ में 95 लाख, गैरसैंण में 63 लाख, दशोली में 90 लाख, थराली में 80 लाख, घाट में 66 लाख, कर्णप्रयाग में 104.20 लाख, पोखरी में 70.50 लाख और देवाल में 96 लाख के ऋण वितरित किये। जबकि रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनी में 147 तथा ऊखीमठ में 105 लाख के ऋण वितरित किये गये।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!