कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड के सैंजी गांव के एक युवक का शव गांव के रास्ते के नीचे खाई में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। राजस्व पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में लाया गया है।
जानकारी के अनुसार सैंज गांव निवासी 34 वर्षीय दीपक सिंह पुत्र मोहन सिंह गुरूवार को गांव में हो रही शादी में सम्मिलित होने गया था देर रात्रि तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। जिस पर ग्रामीणों को खोजबीन के दौरान युवक का शव गांव को आने वाले रास्ते से 50 मीटर नीचे खाई में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला। जिस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी।
राजस्व उप निरीक्षक प्रदीप रावत बताया कि उन्हें सूचना मिली की सैंज गांव निवासी दीपक सिंह का शव गांव के रास्ते के नीचे खाई में गिरा हुआ हैं जिस पर राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम करवा दिया है। बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से किसी भी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद ही मामले की छानबीन शुरू की जायेगी।