गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में शासन की ओर से 12 नये चिकित्सकों की तैनाती की गई है। जिसके बाद जिले में चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे दूरस्थ इलाकों को राहत मिलने की आस जग गई है।
बता दें कि स्वास्थ्य निदेशलय की ओर से चमोली जिले के थराली, घाट, भटोली, बाम्पा, बोरागाड़, कर्णप्रयाग, स्यूंण-बेमरु, माईथान, गैरसैंण और झेलम सीएचसी, पीएचसी और उप जिला चिकित्सालय में 12 चिकित्सकों की तैनाती की है। निदेशालय की ओर से तैनात चिकित्सकों को आगामी 15 दिनों में जिले में तैनाती देने के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे में चिकित्सकों की कमी झेल रहे ग्रामीण क्षेत्रों में अब चिकित्सा की बेहतर सुविधा मिलने की आस जग गई है।
जिले को मिले चिकित्सकों को 15 दिनों के भीतर तैनाती के आदेश दिये गये हैं। निदेशालय की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित तैनात चिकित्सालयों में चिकित्सकों की तैनाती की गई है। जिससे जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हो रही दिक्कतों से राहत मिलेगी।
डा. एसपी कुडियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी, चमोली।