गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने 12 नवम्बर को धनतेरस पर पूरे जिले में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। पूर्व में जारी स्थानीय अवकाशों की सूची में गौचर मेला के लिए 18 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था परन्तु वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर जारी आवश्यक दिशा निर्देशों एवं एडवाइजरी के तहत सार्वजनिक स्थलों पर एहतियात बरतने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखे जाने की अपेक्षा की गई है। वर्तमान परिदृश्यों को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय स्तर पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाले पौराणिक सांस्कृतिक एवं क्षेत्रीय पृष्ठभूमि को उजागर करने वाले गौचर मेला का आयोजन किया जाना संभव नही हो पा रहा है। जिलाधिकारी ने पूर्व में घोषित 18 नवंबर को गौचर मेला अवकाश में संशोधन करते हुए इसके बदले अब 12 नवंबर को पूरे जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें