गोपेश्वर (चमोली)। विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षित पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राजनैतिक दलों व तहसील स्तर से प्राप्त मतदेय स्थलों के पुनर्निधारण एवं संशोधन प्रस्तावों पर भारत निर्वाचन आयोग ने स्वीकृति दे दी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र थराली के अन्तर्गत मतदेय स्थल-28 राइका घाट में पहले धरगांव लगा उत्सोली, धौला चक उत्तोली, कुन्तरी लगा फाली, कुन्तरी लगा सरपाणी व भैसवाडा चक सैंती शामिल था। मतदाताओं की सुविधा के लिए इस मतदेय स्थल से कुन्तरी लगा फाली, कुन्तरी लगा सरपाणी तथा भैंसवाडा चक सैंती को अलग कर नया मतदेय स्थल 29-राप्रावि भैंसवाडा बनाया गया है। मतदेय स्थल राउमावि कुमजुम मे मथकोट, कुमजुग, धरगांव तथा सिरोसार शामिल थे। इस मतदेय स्थल से मथकोट को अलग करते हुए नया मतदेय स्थल पंचायत भवन मथकोट की स्वीकृत किया गया है। राप्रावि स्यारी बंगाली से स्यारी और बंगाली को अलग-अलग करते हुए राप्रावि स्यारी तथा राप्रावि बंगाली को नया मतदेय स्थल बनाया गया है। वन विश्राम गृह ग्वालदम (पूर्वी भाग) के स्थान पर पंचायत भवन ग्वालदम तथा वन विश्राम गृह ग्वालदम (पश्चिमी भाग) के स्थान पर राप्रावि ग्वालदम को नया मतदेय स्थल बनाए जाने की अनुमति मिली गई है। वही विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग के अन्तर्गत राप्रावि नौटी के स्थान पर राकहा स्कूल नौटी को मतदेय स्थल बनाने की स्वीकृति मिली है।