पोखरी (चमोली)। कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन के चलते पिछले मार्च के बाद सोमवार से कालेज विधालय खुलने के बाद स्कूलों में अब धीरे-धीरे छात्र संख्या में वृद्धि होने लगी है। पढ़ाई को लेकर छात्र-छात्राओं में भी उत्साह देखा जा रहा है।
बुधवार को खंड शिक्षाधिकारी पोखरी डा. भास्करचन्द्र वेवनी ने बताया कि विकास खंड के सभी कालेजो और विद्यालयो मे छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ रही है। अभिभावकों का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। राजकीय इंटर कालेज रडुवा के प्रधानाचार्य विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर कालेज में पुख्ता इन्तजाम किये गये हैं। पूरे कालेज परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है। बच्चों और टीचरों को मास्क पहन कर ही कालेज परिसर और कक्षा मे प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कक्षा 10 के 69 छात्र-छात्राओं को चार कमरों मे तथा कक्षा 12 के 78 छात्र-छात्राओं को भी चार कमरो में बैठाकर पठन पाठन का कार्य करवाया जा रहा है।
राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी की प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी रावत ने बताया कि गेट पर ही छात्रों और अध्यापकों की प्रत्येक दिन थर्मल स्कैनिंग के साथ सेनेटाइजर का प्रयोग करवाने के बाद शारीरिक दूरी के साथ कालेज परिसर और कक्षाओं मे दाखिल होने की इजाजत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कक्षा 10 में पंजीकृत 22 छात्राओं में से 20 तथा इंटर में 21 में से 19 छात्राऐं उपस्थित थी। राजकीय इंटर कालेज उडामाणडा के प्रवक्ता ब्रहमानन्द किमोठी ने बताया कि बच्चों को मास्क भी वितरित किये जा रहे है। साथ उन्हें कोरोना संक्रमण के बचाव के बारे में भी जानकारी देकर अपने घरों में भी इसके प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।