नंदप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के सैकोट गांव में रविवार को नैटेक्स कैपिटल श्रीनगर गढ़वाल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 से अधिक ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवा कर निशुल्क दवा प्राप्त की।
नैटेक्स कैपिटल के मैनेजिंग डारेक्टर हरीश चंद्र सेमवाल ने शिविर का शुभारंभ किया। संयुक्त हॉस्पिटल श्रीनगर से पहुंचे बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद पुजारी ने मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई दी गई स्वाथ्य शिविर में सैकोट, मालधार, घुड़साल, बेण्डु, डिडोली, पिलंग, कोठियालसैण आदि क्षेत्र के लोगो ने पहुंच कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस मौके पर चीफ फार्मशिष्ट सतीश थपलियाल ने अपना सहयोग दिया। शिविर में ओम प्रकाश पुरोहित, अनिल सती, ण्डी प्रसाद थपलियाल, उमेश चंद्र, नागेंद्र सेमवाल, आदि लोग मौजूद थे।