गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मियों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। पांच नवम्बर से दो दिवसीय कार्य बहिष्कार का भी निर्णय लिया गया है। वहीं मांग पूरी न होने पर सात नवम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया है।
एनएचएम संगठन के अध्यक्ष डा. राहुल बिष्ट ने बताया कि एक लंबे समय से उनका संगठन अपनी मांगों के समाधान की मांग को लेकर शासन, प्रशासन से गुहार लगाता आ रहा है, लेकिन उनकी मांग पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है जिससे अब उन्होंने आरपार की लड़ाई लड़ने का मन बनाया है। कहा कि उन्होंने बुधवार को बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज किया गया है। वहीं पांच नवम्बर से दो दिवसीय कार्य बहिष्कार का निर्णया लिया है। यदि इसके बाद भी सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती है तो सात नवम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। अध्यक्ष ने बताया कि उनकी सात सूत्रीय मांग है जिसमें पांच प्रतिशत वेतन वृद्धि में हुई त्रुटि में सुधार किया जाए, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में ब्लाॅक स्तर पर कार्यरत टीम को यथावत रखने, ईपीएफ में कटौती को यथावत रखने, अन्य जिलों की भांति चमोली में भी 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ कर्मचारियों को दिया जाए, आशा फैसेलेटर को नियमित मानदेय दिया जाए, कोविड में कार्यरत एनएचएम कर्मियों को प्रोत्साहन राशि दी जाए है।