गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को नाबार्ड और नंदा देवी महिला लोक विकास समिति की ओर से स्थानीय उत्पादों के विपणन के लिये आउटलेट का शुभारंभ कर दिया है। जहां स्थानीय उत्पादों के विपणन की व्यवस्था बनाई गई है। ऐसे में अब नगरवासियों को सुगमता से स्थानीय उत्पाद मिल सकेंगे।
गोपेश्वर में मंगलवार को नाबार्ड के प्रबंधक अभिनव कापड़ी और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत ने आउटलेट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जहां केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से स्थानीय उत्पादों के उत्पादन के लिये काश्तकारों को प्रोत्साहित करने के साथ ही योजनाओं के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के उत्पादन के लिये प्रेरित किया जा रहा है। ऐसे में स्थानीय उत्पादों के विपणन के लिए संग्रहण केंद्र बनाकर बाजार के अनुरुप विपणन की व्यवस्था कर समिति ने मुहीम को सहयोग देने का कार्य किया है। इससे काश्तकारों की उपज को जहां आसानी से बाजार मिल सकेगा। वहीं उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी।
समिति की सचिव किरन पुरोहित ने बताया कि समिति द्वारा चमोली और रुद्रप्रयाग में ४ फेडरेशन गठित कर स्थानीय उत्पादों के संग्रहण और विपणन का कार्य किया जा रहा है। जिसे जिले के सैकड़ों काश्तकारों की उपज को बेहतर पैकेजिंग के साथ विपणन की व्यवस्था बनाई गई है। उन्होंने बताया तक स्थानीय दालों, मसालों के और औषधीय जड़ी-बूटियों के साथ ही आउटलेट के माध्यम से महिला समूहों के उत्पादों का भी विपणन किया जा रहा है। इस मौके पर उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, नंदा देवी महिला लोक विकास समिति की सचिव किरन पुरोहित, हरि प्रसाद ममगांई, मनोज रावत, विवेक रावत सहित अन्य लोग मौजूद थे।