गोपेश्वर (चमोली)। कर्नाटक के मैंगलुरु में आयोजित 81वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथेलेटिक्स मीट की वाक रेस स्पर्धा में चमोली जिले के खल्ला गांव निवासी परमजीत सिंह ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। परमजीत के प्रदर्शन से जिले के खेल प्रेमियों मे खुशी की लहर है।
बता दें कि इन दिनों कर्नाटक के मैंगलोर में 81वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथेलेटिक्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके आयोजित वॉक रेस स्पर्धा में चमोली के खल्ला गांव निवासी परमजी सिंह ने एक घंटा 26 मिनट 39.15 सेकंड में रेस जीत कर पूर्व में बनाये गये जुनैद के एक घंटा 26 मिनट 39.78 सेकंड के रिकार्ड को भी तोड़ दिया है। स्पर्धा में मैगलोर यूनिवर्सिटी की ओर से खेलते हुए परमजीत को सिल्वर मैडल मिला है। जबकि एक घंटा 26 मिनट 09.08 सेकंड में रेस पूरी करने वाले पंजाब यूनिवर्सिटी के आकाश दीप सिंह को स्पर्धा का स्वर्ण पदक मिला है। परमजीत ने इससे पूर्व वर्ष 2019 में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 20 मिनट 19 सेकंड 2 माइक्रोसेकंड में पार कर स्वर्ण पदक जीता था। परमजीत की जीत पर बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, परमजीत के कोच गोपाल बिष्ट, हेम दरमोड़ा, हेम पुजारी, अशोक रावत, अनूप पुरोहित ने खुशी व्यक्त की है।