गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के गीत ऐ जी कै बे न करा मठु मठु जोला की तर्ज पर चमोली पुलिस ने सुरक्षित यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गढ़वाली भाषा में कै बे ना कर मठु मठु चल… के साइन बोर्ड लगाये है। जिनको लोग खूब पसंद कर रहे है।
चमोली जिले के हर बैरियर समेत 50 से अधिक स्थानों पर सुरक्षित यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गढ़वाली भाषा में लिखे साइन बोर्ड लगाये गये है। तेज गति से वाहन चलाने और बिना हेलमेट के हर साल कई लोग अपनी जान गंवा देते है या फिर जीवन भर के लिए अपाहिज हो जाते है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति सजग करने के लिए चमोली में पुलिस ने सुरक्षित जीवन के लिए सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाने, यातायात नियमों पालन करने और दुपहिया वाहनों में बिना हेलमेट के न चलाने का संदेश दिया जा रहा है। इन संदेशों को पढ़कर हर कोई यातायात नियमों के अनुपालन को अपनी जीवन की सुरक्षा का हिस्सा मान रहा है। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे ने बताया कि यातायात नियमों का सही ढंग से अनुपालन कराने को चमोली पुलिस सतर्क है नियमों के अनुपालन के लिए कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई तो की ही जा रही है साथ जिले के सभी बैरियरों समेत 50 से अधिक स्थानों पर गढ़वाली तथा हिंदी भाषा में यातायात नियमों के पालन के संदेश दिए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि सड़क दुर्घटना से संबंधित जानकारियां और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस तैयार करने की कवायद चल रही है इसके लिए जिले में प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जा रहा है।