पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खण्ड की पोखरी-हापला-गोपेश्वर मोटर मार्ग काफी समय से खास्ता हाल बनी हुई है। सड़क पर बने गढ्ढे जानलेवा बने हुए है। पोखरी के जनप्रतिनिधियों ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से सड़क के सुधारीकरण की मांग की है।
पोखरी की ब्लाॅक प्रमुख प्रीति भंडारी, भाकपा नेता नरेंद्र रावत, रडुवा के प्रधान प्रदीप बत्र्वाल, मुकेश नेगी, क्षेपंस संतोष नेगी, भरत नेगी का कहना है कि पोखरी-हापला-गोपेश्वर मोटर मार्ग चांदनीखाल से लेकर देवखाल तक खास्ता हाल में सड़क पर बिछा डामर उखडने के कारण सड़क पर गढ्ढे बने हुए है जिससे वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कते हो रही है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की 72 ग्राम पंचायतों की एकमात्र सड़क है जो जिला मुख्यालय को जोड़ती है। लेकिन विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह सड़क खास्ता हाल बनी हुई है। स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर इस मोटर मार्ग पर आवाजाही कर रहे है। जनप्रतिनिधियों ने विभाग से मांग की है कि सड़क का डामरीकरण कर टूटे हुए पुस्तों की मरम्मत की जाए अन्यथा क्षेत्रीय जनता को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। वहीं विभाग के सहायक अभियंत सतपाल सिंह का कहना है कि पूर्व में जिस ठेकेदार ने सड़क पर डामरीकरण के साथ सुधारीकरण का कार्य किया था उसके बांड के निरस्त करने के लिए अधिशासी अभियंता को पत्र भेज दिया गया है। शीघ्र सड़का का सुधारीकरण किया जाएगा।