गोपेश्वर (चमोली)। 12 से 14 वर्ष तक के पात्र किशोर लाभार्थियों के कोविंडरोधी टीकाकरण में जनपद चमोली 71.2 फीसदी की उपलब्धि के साथ पूरे उत्तराखण्ड में प्रथम स्थान पर है। इसके अतिरिक्त जनपद के विकासखण्ड गैरसैण में 12 से 14 वर्ष तक के लाभार्थियों के टीकाकरण में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर लिया है।

बता दें कि जनपद चमोली का 12 से 14 वर्ष तक किशोरों की कुल जनसंख्या 13356 है। जिसके सापेक्ष 9514 का टीकाकरण किया जा चुका है।  विकासखण्ड गैरसैण में लक्ष्य (2070) के सापेक्ष शत प्रतिशत लाभार्थियों को प्रथम डोज से प्रतिरक्षित किया जा चुका है।

जनपद चमोली उत्तराखण्ड राज्य का विषम भौगोलिक, दुर्गम क्षेत्र का जनपद है तथा जनपद में नौ विकासखण्ड है। दुर्गम क्षेत्रों में कोविड़ टीकाकरण अपने आप में एक चुनौती पूर्ण कार्य है, जहां पर स्वास्थ्य विभाग चमोली को इसका श्रेय मुख्यतया जिला अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसपी कुडियाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमएस खाती के निर्देशन तथा टीकाकरण अनुभाग के जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी रचना, जिला कोल्ड चैन मैनेजर महेश देवराडी, आईईसी बीसीसी प्रबन्धक उदय सिंह रावत, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विपिन कुमार, नवीन प्रसाद तथा स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के साथ समन्वय, संयुक्त निगरानी, कोविड पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के साथ आंकडे संकलन एवं प्रभावी जागरूकता अभियान के कारण त्वरित रूप से टीकाकरण करवाने के लिए जनपद पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!