पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड की गुडम-कलसीर-नैल मोटर मार्ग का कार्य पीएमजीएसवाई की ओर से वन विभाग को नाॅन फाॅरेस्टेशन बाॅण्ड (एनपीबी) का पैसा जमा न होने के कारण अधर में लटका हुआ है। जबकि इस मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का उद्घाटर 30 सितम्बर को बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने किया था। वन विभाग को पैसा जमा न होने के कारण सड़क का कार्य उद्घाटन तक ही सीमित रह गया है।
पोखरी की ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी व कलसीर के प्रधान इन्द्रेश राणा का कहना है कि पीएमजीएसवाई की ओर से वन विभाग को एनपीबी का पैसा जमा न होने के कारण सड़क का निर्माण कार्य रूका पड़ा है। जिससे घाटी के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्र सड़क मार्ग से वंचित चल रहे है। उनका आरोप है कि विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि जल्द ही वन विभाग को एनपीबी का पैसा दिया जाए ताकि मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो सके।
क्या कहते है अधिकारी
वन विभाग को एनपीबी का पैसा जमा करवाया जा रहा है। जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
तनुज कम्बोज, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पोखरी।