गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया साथ ही मासिक अपराध गोष्ठी लेते हुए आवश्यक दिया निर्देश दिए। तथा चारधाम यात्रा में तैनात पुलिस कर्मियों को उनके कार्यों के लिए सराहना की।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारी व कर्मचारियों को राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के बारे में जानकारी देते हुए सभी थाना, चैकी सहित सभी को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र के कर्मियों को इसकी जानकारी देते हुए आॅन लाईन डाटा फीड करायें। उन्होंने कोविड-19 के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी गाईड का पालन कराने, सार्वजनिक स्थानों में शारीरिक दूरी का पालन कराने, आमजन को मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के लिए जागरूक करने के साथ ही कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में जनपद में घटित अपराधों व निरोधात्मक कार्रवाई की समीक्षा करते हुए सभी लंबित विवेचनाओं को यथाशीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।