गौचर (चमोली)। पुलिस विभाग की ओर से शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुए घटित अपराधों एवं निरोधात्मक कार्यवाहियों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को लम्बित विवेचनाओं और जांच के मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर नियमित चैकिंग करने और कार्रवाई करने के भी आदेश दिये। कोविड की रोकथाम के लिये जागरुकता कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही। वहीं उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनावा कर शीघ्र ऑन लाइन डेटा फीड करने के आदेश दिये। इस दौरान सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें