गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में अक्षत नाट्य संस्था की ओर से नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा (एनएसडी) के स्नातक के छात्र महेंद्र पंवार ने दस दिनों तक स्थानीय बच्चों को कलाकारी के गुर सीखाये। दस दिनों तक चली इस कार्यशाला का बुधवार को समापन हो गया है।

गोपेश्वर में दस दिनों तक चले इस कार्यशाला में बच्चों को नाट्य विधा के साथ ही कलाकार के बेसिक टिप्स भी दिए गये। महेंद्र पंवार में बच्चों को एक्सरसाइज के माध्यम से उन्हें बोलने, चलने, शारीरिक गतिविधियों, हावभाव से एक दूसरे को अपनी बात पहुंचाने के गुर भी सीखाये। कार्यशाला में कोरोना संक्रमण को लेकर एक नाटक भी किया गया जिसमें बच्चों ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया। उन्होंने प्रशिक्षाणार्थियों को थियेटर के बारे में भी जानकारी दी। कार्यशाला के समापन के अवसर पर अक्षत के संस्थापक विजय वशिष्ठ ने कहा कि गोपेश्वर में बच्चों के अंदर तमाम प्रतिभाऐं छिपी हुई है लेकिन मंच न मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पाती है। उनकी ओर से ऐसे बच्चों को मंच प्रदान करने के लिए संस्था के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। ताकि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उभारा जा सके। इस मौके पर हरीश भारती, कुलदीप करासी के साथ ही उभरते हुए कलाकार मोहित कौठियाल, अनुराग पोखरियाल, रोहन भारती, आयुष वशिष्ट, शिवाजंलि नेगी, रेखा नेगी, अविनाश यादव, सुमित सती, आयुष रावत आदि मौजूद थे।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!