गोपेश्वर/पोखरी (चमोली)। सोमवार तडके से ही चमोली जिले में जमकर वर्षा और हिमपात हुआ है। जहां नीचले स्थानों पर बारिश हुई तो उंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी से काश्तकारों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। अब खेतों में बोयी गई फसल अच्छी होने की उम्मीद नजर आ रही है।
काफी लंबे समय से चमोली जिले में वर्षा नहीं हुई थी जिससे ठंड तो हो रही थी लेकिन ठंड में नमी न होने के कारण लोग काफी परेशान थे। लेकिन सोमवार की तडके से चमोली जिले में जमकर वर्षा हुई। जिससे अब काश्तकारों को अच्छी फसल उगने की उम्मीद जगी है। आजकल खेतो मे गेहूं, सरसौं के साथ ही मौसमी सब्जी भी बोयी गई है लेकिन बारिश न होने के कारण उनमें अकंुर नहीं निकल पा रहे थे अब जब बारिश हो गई है तो काश्तकार इसे फसल के लिए शुभ संकेत मान रहे है। काश्तकार सुरेंद्र सिंह, गौरव कुमार, सतेंद्र सिंह, अर्जून सिंह आदि का कहना है कि काफी लंबे समय से चमोली में बारिश न होने से खेतों में बोई गई गेहुं व सरसौं की फसल बर्वाद होने की कगार पर पहुंच गई थी लेकिन अब जब बारिश हो गई है तो एक नई आश जगी है।