गोपेश्वर (चमोली)। खेल विभाग की ओर से आयोजित वाकाथान प्रतियोगिताओं के तहत बुधवार को वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चार टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कोविड विनर रॉयल ने कोविड विनर रेड को पराजित कर जीत दर्ज की।
स्पोट्र्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता का पहला मैच कोविड विनर रेड ने कोविड विनर ग्रीन के मध्य खेला गया। जिसमें कोविड विनर रेट की टीम ने कोविड विनर ग्रीन को 25-15, 25-20 एवं दूसरे मैच में कोविड विनर रॉयल ने कोविड ब्लू को 25-17 व 25-19 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। जिसके बाद आयोजित फाइन मुकाबले में कोविड विनर रॉयल ने कोविड विनर रेड को 25-15, 25-15, 20-25, 20-25 व 15-10 से पराजित कर जनपद स्तरीय कोविड विनर वालीबाल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है। प्रतियोगिता रमेश पंखोली, नवीन कुंवर, विकेन्द्र चैहान, अजीत सिंह व रश्मि बिष्ट निर्णायक की भूमिका में रहे। इस मौके पर विक्रम सिंह चैधरी, एनएस नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, गोपाल सिंह बिष्ट, जगदीश सिंह रावत, दिव्या सती, लता झिक्वांण, गणेश बिष्ट और जयवीर सिंह रावत आदि मौजूद थे।