थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली ब्लॉक की कुलसारी ग्राम पंचायत के बूढाडांग में पिंडर नदी के रुख बदलने के गांव को खतरा पैदा हो गया है। यहां सोमवार रात्रि को निर्माणाधीन थराली-पैनगढ़ सड़क से हो रहे भूस्खलन से पहाड़ी का बड़ा हिस्सा पिंडर में जा गिरा। जिससे नदी का रुख बदल गया है। ऐसे में सोमवार की रात्रि के ग्रामीणों की सूचना पर तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेत हुए ग्रामीणों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं।
बता दें कि सोमवार को बूढाडांग गांव के ठीक सामने निर्माणाधीन थराली-पैनगढ़ सड़क से सक्रीय हुए भूखलन के चलते पहाड़ी का बड़ा हिस्सा पिंडर नदी में जा गिरा। जिससे यहां पिंडर नदी का रुख गांव की ओर हो गया। ग्रामीणों ने पहाड़ी का बड़ा हिस्सा नदी में गिरने के चलते नदी के बहाव के रुकने की आशंका जताते हुए तहसील प्रशासन को घटना की सूचना दी। जिस पर प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया तो गांव के निचले हिस्से में ग्रामीणों के खेतों से होकर बह रही थी। जिसके बाद प्रशासन ने ग्रामीणों सुरक्षा की दृष्टि से नदी से दूरी वाले घरों में रहने और आवास के निर्देश दिये। स्थानीय निवसी यमुना प्रसाद गौड़, गोपाल दत्त, मालदत्त और लक्ष्मी प्रसाद का कहना है कि ग्रामीणों की ओर से लम्बे समय से गांव के निचले हिस्से में सुरक्षा कार्य करने की मांग की जा रही है। लेकिन कोई कार्रवाई न होने के चलते अब नदी का रुख बदलने से गांव को खतरा पैदा हो गया है।
बूढाडांग गांव के ग्रामीणों की सूचना पर तहसीलदार रवि शाह के नेतृत्व में रात्रि के समय घटना स्थल का जायजा लिया गया है। यहां ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये है। वहीं एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। नदी के बहाव का रुख बदलने से पानी गांव के नजदीक से बह रहा है। जिसे देखते हुए सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं।
सुधीर कुमार, उपजिलाधिकारी, थराली।