गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में बुधवार रात्रि से गुरूवार तक ऊचांई वाले इलाकों में रुक-रुक कर बर्फवारी का सिलसिला जारी है। जिससे यहां बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंड, नन्दादेवी, रुद्रनाथ, रूपकुंड सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की चादर बिछ गई है। जिससे चमोली जिले में तापमान में आई गिरावट से ठंड बढ़ गई है।
चमोली में बुधवार को सुबह से बदले मौसम के बाद बुधवार को देर शाम बदरीनाथ धाम में शुरु हुई बर्फवारी का सिलसिला दूसरे दिन गुरूवार को भी दिनभर जारी रहा। हालांकि निचले इलाकों में बुधवार की रात्रि को हुई बारिश के बाद गुरूवार को बूंदाबांदी हुई। लेकिन आसमान में छाये बादल और ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फवारी से जिले के तापमान में गिरावट आ गई है। बर्फवारी के बाद बदरीनाथ धाम का तापमान माइनस 07 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं हेमकुंड, घांघरिया, रुद्रनाथ, बेदनी बुग्याल, पनार, रूपकुंड, वाण, ईराणी आदि क्षेत्रों में जमकर बर्फवारी हुई है।