posted on : May 16, 2022 11:39 am
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आ रहें है तीर्थ यात्रियों का स्वास्थ्य चेकअप निर्धारित स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित किया जा रहा है। इसके अलावा यमुनोत्री धाम पैदल जाने वाले तीर्थ यात्रियों को ऑक्सीजन को लेकर कोई दिक्कत न हो इसके लिए पैदल मार्ग पर भी कई यात्री प्रतीक्षालयों में पोर्टबल ऑक्सीजन सिलेंडर,आवश्यक उपकरण के साथ डॉक्टर तैनात है। जो यात्रियों का ऑक्सीजन लेवल माप रहें है,जिन्हें सांस लेने में हल्की परेशानी आ रही है उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा मार्ग पर नियमित स्वच्छता बनाएं रखने के निर्देश दिए गए है। शौचालयों में पानी की उपलब्धता एवं पीने के पानी की आपूर्ति बनाएं रखने को कहा गया है। सभी यात्रा मजिस्ट्रेटों को यात्रा व्यवस्थाओं सुगम बनाने के सख्त निर्देश दिए है।
 
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!