गोपेश्वर (चमोली)। चमोली पुलिस आगामी चारधाम यात्रा को सफल एवं सुगम बनाये जाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पुलिस की ओर से यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए जवनों को आपदा और बचाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सोमवार को पुलिस लाइन गोपेश्वर में कोतवाली चमोली, थाना गोपेश्वर और पुलिस लाइन के कर्मियों के सथ ही ग्राम प्रहरियों को एसडीआरएफ की ओर से आपदा और बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान डॉ. प्रद्युमन चैहान ने दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों को दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा के बारे में प्रशिक्षण दिया गया और कर्मियों को प्राथमिक उपचार के संबंध में डेमो देकर जानकारी दी। दुर्घटना होने पर सबसे महत्वपूर्ण है कि घायल को कितनी जल्दी इलाज मुहैया कराया जाता है। टीम को बताया गया कि त्वरित इलाज के लिए हर व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी होनी चाहिए। एसडीआरएफ ने आपदा के समय घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाना तथा घायलों की मदद करने आदि पर विस्तार से जानकारी दी और बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रविकांत सेमवाल आदि मौजूद थे।