नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला
बागेश्वर। नेहरू युवा केन्द्र बागेश्वर की ओर से शनिवार को जल जागरण अभियान कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास केन्द्र में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परीक्षित दुबे ने किया।
इस कार्यक्रम में आयोजित चित्रकला प्रतियोगियों में विजेताओं में प्रथम महिमा टम्टा, द्वितीय मोहन राम, तृतीय खिलाप राम, भाषण प्रतियोगियों में प्रथम करिश्मा आर्या, द्वितीय मुकेश कुमार, तृतीय काजल, चतुर्थ स्थान पर कृष्णा तिवारी रहे। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। मुख्य अतिथि ने सम्बोधन में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आयोजित किये गये इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की प्रशंसा की गई तथा उन्होने युवाओं से अपील की कि दिन प्रतिदिन जल स्तर घटता जा रहा है। युवाओं को इसके प्रति संचेत रहना पड़ेगा। जल संचयन, जल संरक्षण तथा वर्षा जल का संरक्षण करने के लिए जन जागरूकता करना चाहिए साथ ही उन्होने कहा आम जन मानष को वर्षा जल को भी एकत्रित कर इसका संचयन करना चाहिए, जिससे कि भविष्य में जल की कमी को बचाया जा सकता है। नेहरू युवा केन्द्र बागेश्वर के जिला युवा अधिकारी ध्रुव डोगरा ने पीपीटी के माध्यम जल संचयन, जल जागरण की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास केन्द्र बागेश्वर के प्रशिक्षक नीतेश कुमार, जयदीप कुमार, एनवाईवी कमलेश गढ़िया, कंचन आर्या, अंकित कुमार आदि मौजूद थे।