हरिद्वार। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से 2 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रोहिन पुत्री नसीम अहमद निवासी ग्राम सराय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2020 में दिनेश डोगरा पुत्र ब्रह्मपाल सिंह निवासी सुल्तानपुर आदमपुर से मुलाकात हुई। दिनेश ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में नौकरी की जानकारी देते हुए शैक्षिक प्रमाण पत्र ले लिए। उसने युवती को झांसा दिया कि तुमने एएनएम किया है, तुम्हारी सरकारी नौकरी लगवा दूंगा।
आरोप है कि नौकरी लगवाने की एवज में उससे दो लाख रुपये मांगे। युवती ने ब्याज पर दो लाख रुपये लेकर दिनेश को दे दिए। जिसके बाद उसे एक फर्जी पत्र दे दिया। उसे लेकर रोहिन बहादराबाद ब्लॉक पहुंची। जहां उसे कोई सरकारी नौकरी न होने की बात पता चली। युवती ने उससे अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उसने साफ मना कर दिया। माता-पिता के साथ उसके घर पहुंची तो उसने उनसे अभद्रता की। बीते डेढ़ साल से आरोपी पैसे मांगने पर डरा धमका रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।