चमोली। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय परीक्षा के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी की 27 एवं 28 फरवरी को होने वाली शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा के संबंध में बैठक ली। उन्होेने युवा कल्याण अधिकारी को कमेटी गठित कर सभी आवश्यक व्यवस्था समय पर पूर्ण करने के साथ ही पूरी भर्ती प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को परीक्षा केन्द्र पर एम्बुलेंस सहित प्राथमिक उपचार किट की व्यवस्था एवं जल संस्थान को पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अक्टूबर 2023 में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी के 33 पदों पर विज्ञप्ति जारी की गयी थी। शारीरिक परीक्षा का आयोजन खेल मैदान गोपेश्वर में किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल हुए जनपद के 446 अभ्यर्थियों द्वारा शारीरिक परीक्षा में प्रतिभाग किया जाएगा। जिसमें 336 पुरुष एवं 110 महिलाएं शामिल हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें