गोपेश्वर (चमोली)। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप वरूण चैधरी ने शुक्रवार को जिला स्वीप कोर कमेटी की बैठक ली। बैठक में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सफल बनाने के लिए मतदान के प्रति जन जागरूकता के लिए स्वीप कोर कमेटी के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार करने पर चर्चा हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आगामी विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि युवा मतदाता विशेषकर 18 से 19 वर्ष और ऐसे सभी अर्ह मतदाता जिनका नाम निर्वाचक नामावली में अभी दर्ज नही हुआ है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए जागरूक किया जाए। दिव्यांग एवं वृद्व मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। पिछले निवार्चन में कम मतदान वाले बूथों पर विशेष फोकस किया जाए।
बता दें कि विधानसभा क्षेत्र बदरीनाथ में 52398 पुरूष, 48995 महिला तथा एक थर्ड जेंडर सहित 101394 मतदाता पंजीकृत है। थराली विधानसभा में 52137 पुरूष और 49167 महिला सहित 101304 तथा कर्णप्रयाग विधानसभा में 46326 पुरूष और 46060 महिला सहित 92386 मतदाता पंजीकृत है। विधानसभा क्षेत्र बदरीनाथ में 1002, थराली में 1053 तथा कर्णप्रयाग में 793 दिब्यांग मतदाता पंजीकृत है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूची में सभी के नाम दर्ज करने, मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाये जाने के लिए एक सितंबर से 15 सितम्बर तक सभी 558 मतदेय स्थलों पर बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर सत्यापन कराया जा रहा है। युवा एवं छूटे हुए अर्ह नागरिक अपना पंजीकरण करा सकते है।