गोपेश्वर (चमोली)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड सौजन्या ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदान दिवस की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनपद चमोली की समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न, पारदर्शिता और सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए मतदान दिवस की समूचित तैयारी जोरो पर है। सेक्टर की ग्रुपिंग कर ली गई है। मतदान कार्मिक चिन्हित किए गए है। जनपद की तीनों विधानसभा में वोटर स्लिप वितरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सभी मतदान कार्मिकों को संबंधित बूथ के बीएलओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट के फोन नम्बर शीघ्र उपलब्ध करा लिए जाएंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें