posted on : October 4, 2025 7:30 pm

गोपेश्वर (चमोली)। दशोली ब्लॉक की शीतकालीन/शरदकालीन क्रीडा प्रतियोंगिता में बच्चों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए ब्लॉक प्रमुख विनीता देवी ने कहा कि छात्रों के सर्वागिण विकास खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए छात्रों को खेलों पर भी जोर देना होगा। जिला पंचायत सदस्य विपिन फर्स्वाण ने कहा कि खेल खेल तक ही सीमित न होकर बच्चों के शारीरिक विकास में भी कारगर साबित होता है।

प्रतियोगिता के बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में नेशनल पब्लिक स्कूल के फरमान अली ने प्रथम, यूपीएस हरमनी के अंकुर ने द्वितीय व कुनकुली के नितेश ने तृतीय स्थान बनाया। बालिका वर्ग में यूपीएस घुड़साल की अंजलि ने प्रथम, एनपीएस गोपेश्वर की जिया ने द्वितीय तथा यूपीएस बमियाला की रुचिका ने तृतीय स्थान पाया। बालक वर्ग की लंबीकूद में आदर्श विद्या मंदिर कोठियालसैन के रजत ने प्रथम, यूपीएस हरमनी के अंकुर  ने द्वितीय तथा एनपीएस गोपेश्वर के आदर्श ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्राइमरी की लंबीकूद में नेशनल पब्लिक स्कूल के अरमान ने प्रथम, हिमालय उदय पीपलकोटी के अक्षत ने द्वितीय, जीपीएस पिलंग के आदित्य ने तृतीय स्थान बनाया। जिला खेल समन्वयक वीरेंद्र सिंह बिष्ट, ब्लॉक समन्वयक वैशाख सिंह रावत, हरीश नेगी,  कैलाश पंत, राजेंद्र पुरोहित, शेर सिंह, मंजू, देवेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह रावत, अजय कपरवान,  रघुवीर, लक्ष्मण सिंह त्यागी, योगेंद्र नेगी, जयपाल लाल, रघुनाथ बूटोला आदि निर्णायकों में शामिल रहे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने सभी विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी खिलाडियों से जीवन संघर्ष के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया। कहा कि खेलों से ही छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास संभव है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!