गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के शिक्षा विभाग की ओर से समग्र शिक्षा अभियान के तहत शनिवार को प्राथमिक विद्यालय गोपेश्वर में सपनो की उडान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के नौ संकुल के 65 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान आयोजित बाल मेले में जूनियर और प्राथमिक स्तर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्राथमिक विद्यालय गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी राकेश थपलियाल ने मां सरस्वती के चित्र का अनावरण और दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में इस प्रकार की गतिविधियों से छात्र-छात्राओं की क्षमता विकास होता है। ऐसे में प्रत्येक छात्र-छात्रा को रुचि के अनुसार शैक्षणेत्तर गतिविधियों में प्रतिभाग करना चाहिए। यहां जूनियर स्तर पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में आदित्य प्रथम, नैना चैधरी द्वितीय और निधि नेगी तृतीय स्थान पर रही, वहीं प्रश्न मंच में प्रिया, सिमरन व आदित्य क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। स्वरचित कविता पाठ में सुहानी पहले, दिया दूसरे और दीप तीसरे स्थान पर रही। स्टाल संयोजन में अदित, रितिक और शाहिल तथा शुभम और शशांक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में सागर ने प्रथम, नमन ने द्वितीय, सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं प्राथमिक स्तर पर लोकनृत्य में प्राथमिक विद्यालय देवर-खडोरा प्रथम, प्राथमिक विद्यालय गोपेश्वर दूसरे तथा प्राथमिक विद्यालय कुहेड़ तीसरे स्थान पर रहा। चित्रकला प्रतियोगिता में निकिता, ममता और आयुष क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर बीआरसी अयोध्या प्रसाद तिवारी, अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के जिला समंवयक जगमोहन चोपता आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!