गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के छिनका और नौरी गांव के ग्रामीणों को अब अपने गांवों तक जाने के लिये पैदल दूरी नहीं नापनी होगी। यहां लोनिवि की ओर से सड़क निर्माण कार्य शुरु कर दिया है। यदि सबकुछ योजना के साथ चला तो दिसम्बर माह के अंत तक यहां हिल कटिंग कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिसके बाद सड़क के द्वितीय चरण का कार्य शुरू किया जाएगा।
बता दें लम्बे समय से छिनका और नौरी गांव के ग्रामीणों की ओर से गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग की जा रही थी। जिसे देखते हुए शासन की ओर से यहां चार किलोमीटर बम्बूधार-छिनका-मल्ला नौरी सड़क को स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके बाद यहां लोनिवि की ओर टैंडर प्रक्रिया पूर्ण कर सड़क निर्माण के लिये हिल कटिंग कार्य शुरु कर दिया गया है। ग्रामीण मनोज कुमार और सतेंद्र का कहना है कि गांव में सड़क सुविधा न होने से जहां लोगों आवाजाही के लिये पैदल दूरी नापनी पड़ रही थी, वहीं भवन निर्माण के साथ ही अन्य जरुरी सामान की ढुलाई में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
इधर, लोनिवि के सहायक अभियंता शिवम मित्तल ने बताया कि सड़क पर एक किलोमीटर हिल कटिंग कार्य कर लिया गया है। तीन किलोमीटर कटिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह के अंत तक हिल कटिंग कार्य पूर्ण कर सड़क द्वितीय चरण में पुस्ता, नाली निर्माण के साथ ही डामरीकरण की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।
