गोपेश्वर (चमोली)। आम आदमी पार्टी को बूथ लेबल तक मजबूत करने के लिए रविवार को आम आदमी पार्टी की एक बैठक चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी की रीति नीति को आम जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को लोगों के अधिक से अधिक संपर्क करने को कहा गया।
गोपेश्वर में संपन्न बैठक में बोलते हुए पार्टी के बदरीनाथ विधान सभा प्रभारी अनूप रावत ने कहा कि वर्तमान समय में आम आदमी भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से काफी परेशान है। इन दोनों की दलों ने बारी-बारी से जनता के साथ झलावा किया है। आम आदमी की मूलभूत समस्याओं से इन दोनों ही दलों को कोई लेना देना नहीं सिर्फ कुर्सी पर बैठकर अपने हितों को साधने तक की इनकी नीतियां रह गई है। उत्तराखंड में दो दलों के अलावा तीसरा विकल्प न होने की दशा में लोग एक से नाराज होकर दूसरे को सत्ता सौंप देते थे लेकिन अब जब आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में दस्तक दी है तो लोगों को अपने विकास की आस जगने लगी है। ऐसे में जनता का भरोसा जीतने व उन्हें आम आदमी पार्टी से जोड़ने के लिए कार्यकताओं को एक जुट होकर कार्य करना होगा और जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उत्तराखंड के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है और जनता के हितों की रक्षा के लिए हर समय तत्पर है। बैठक में बदरीनाथ विधान सभा प्रभारी अनूप रावत, कुलदीप नेगी, अनुराग पोखरियाल, विनोद नेगी, राहुल, दीपक कुमार, सुधीर, आकाश, चरण सिंह आदि मौजूद थे।