गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में रविवार को चरण पादुका गोथल समिति की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर बिखरे कूड़े को एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया। साथ ही नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।
समिति की अध्यक्ष दीपा देवी व सचिव मीना तिवारी ने बताया कि उनकी समिति को आज एक साल पूरा हो गया गया। समिति की ओर से पूरे सालभर स्वच्छता के साथ ही कोरोना संक्रमण, पाॅलीथिन उन्मूलन सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। रविवार को समिति की ओर से रामलीला मैदान से लेकर वैतरणी मार्ग तक सफाई अभियान चलाकर वहां एकत्र कूडे का निस्तारण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ताकि कोरोना के संक्रमण के साथ ही अन्य बीमारियों से भी रोकथाम हो सके और पर्यावरण भी स्वच्छ रहे। इस मौके पर अध्यक्ष दीपा देवी, सचिव मीना तिवारी, प्रीति दानू, बीना पंवार, सुषमा, हरीबोधनी खत्री, इंदु थपलियाल आदि मौजूद थे।