गोपेश्वर (चमोली)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुक्रवार को आशा कार्यकत्री सरोजनी भंडारी और सामाजिक कार्यकत्री शांति राणा के नेतृत्व में चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के नगर पालिका परिषद के हल्दापानी वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें वार्ड की सभी महिलाओं ने भागेदारी कर मौहल्ले के रास्तों और पानी के स्रोतों और मंदिर परिसर की सफाई की गई।
शुक्रवार को हल्दापानी की महिलाओं ने स्वच्छता अभियान के तहत मौहल्ले के रास्तों और पानी के प्राकृतिक स्रोत के साथ ही मंदिर परिसर की सफाई की गई। आशा कार्यकत्री सराजनी भंडारी और सामाजिक कार्यकत्री शांति राणा का कहना था कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में इधर-उधर बिखरे कूड़ा करकट से तमाम तरह की बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है। साथ ही अभी कोरोना भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है इसलिए जरूरी है कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखा जाय ताकि किसी भी तरह की बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। इसलिए मौहल्ले की सभी महिलाओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर सभी को जागरूक करने के साथ ही अपील की है कि अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखें और कूड़े को निश्चित स्थान पर ही फैंकें। इस मौके पर मनोरमा देवी, शांति पंवार आदि शामिल थे।
