घाट (चमोली)। घाट-नंदप्रयाग डेढ लेन सड़क चौडीकरण की ग्रामीणों की मांग को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री के फैसले का आंदोलनकारियों और घाट ब्लॉक के ग्रामीणों न स्वागत करते हुए शीघ्र शासनादेश जारी करने की मांग उठाई है। आंदोलनकारियों ने पूर्व में सड़क की डिफेक्ट कटिंग के लिये शुरु की गई टैंडर प्रक्रिया को रद्द किये जाने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।
बता दें कि बीते दिसम्बर माह में घाट क्षेत्र के ग्रामीणों की ओर से वर्ष 1962 में निर्मित घाट-नंदप्रयाग सड़क के डेढ लेन चैड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलन शुरु किया गया। जिसके बाद 125 दिनों से ग्रामीण लगातार अपनी मांग का लेकर धरना प्रदर्शन और अनशन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण अपनी मांग को लेकर घाट से देहरादून तक पदयात्रा कर लोगों को अपनी समस्या से रुबरु करवाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में 125 दिनों आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मामले का संज्ञान लेते हुए सड़क के डेढ लेने चैडीकरण की घोषणा कर दी है। मामले में मुख्यमंत्री के अनु सचिव सुधीर सिंह नेगी की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। जिससे अब ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। आंदोलनकारी और व्यापार मंडल अध्यक्ष चरण सिंह ने मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत करते हुए शीघ्र शासनादेश करवाने तथा विधानसभा चुनाव से पूर्व निर्माण कार्य शुरु करवाने की बात कही है। इसके साथ उन्होंने पूर्व में लोनिवि की ओर से सड़क की डिफेक्ट कटिंग के लिये जारी टैंडर प्रक्रिया को रद्द कर सरकारी धन के दुरुपयोग को रोकने का भी सुझाव दिया है। आंदोलनकारिया
आंदोलन में कब क्या हुआ—-
5 दिसम्बर 2020 घाट में प्रदर्शन के साथ आंदोलन शुरु हुआ।
10 जनवरी 2021 ग्रामीणों ने 19 किमी मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया, और आमरण अनशन शुरु किया।
22 जनवरी 2021 घाट ब्लॉक मुख्यालय पर जनता रैली का आयेजन।
26 जनवरी 2021 घाट ब्लॉक मुख्यालय पर तिरंगा रैली।
01 मार्च 2021विधानसभा भराडीसैंण कूच के दौरान पुलिस की ओर से लाठीचार्ज।
08 मार्च 2021 घाट ब्लॉक की महिलाओं ने काले झंडों के साथ सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन।
