गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर का संस्कृत महाविद्यालय मंडल में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस का शिविर बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम और पौधरोपण के साथ संपन्न हो गया है।
समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केदारनाथ वन प्रभाग की रेंजर क्षेत्राधिकारी आरती मैठाणी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य बहुत महत्वपूर्ण है यह व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ सामाजिक समरसता का भाव भी पैदा करता है। साथ में उन्होंने अपने को खुद एनएसएस की छात्रा बताया और कहा कि वे भी महाविद्यालय गोपेश्वर की पूर्व छात्रा रह चुकी है। एनएसएस में रहते हुए उन्होंने समाज के विभिन्न पहलुओं को समझने का मौका मिला है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संस्कृत महाविद्यालय मंडल की प्रधानाचार्य जीपी सेमवाल ने कहा कि शिविर के दौरान सभी छात्र व्यवहारी और अनुशासित रहे हैं। छात्रों ने वास्तव में अपने महाविद्यालय का परिचय दिया और संपूर्ण कार्यों में बड़ी लगन और मेहनत से संपादित करने का कार्य किया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ ही अन्य अतिथियों और शिविरार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में अखरोट तथा खुमानी के पौधों का रोपण भी किया। साथ ही इन पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. भालचंद नेगी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रचना टम्टा, डॉ वंदना लोहानी आदि मौजूद थे।