कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय में बुधवार को मतदाता पहचान पत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे छात्रों के मतदाता पहचान पर बनाने के लिए पंजीकृत किया गया।
महाविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा. आरसी भट्ट ने बताया कि इस शिविर में बीएलओ ने 18 वर्ष की आयु सीमा पूरी कर रहे छात्रों का फार्म-6 भरवा कर उन्हें पंजीकृत किया गया। मतदाता सूची में अपना नाम अंकित करवाने के लिए छात्रों में काफी उत्साह भी देखने को मिला। इस मौके पर 147 से अधिक छात्रों ने अपना पंजीयन करवाया। शिविर में विद्यालय के शिक्षक डॉ. एमएस कण्डारी, डाॅ. आरसी भट्ट, डॉ. डीएस राणा, डॉ. वीआर अंन्थवाल, एसएल मुनियाल, जेएस रावत आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें