गोपेश्वर (चमोली)। जिला पंचायत चमोली पर नंदा देवी राजजात में हुई अनियमितताओं के आरोपों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी को एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश दिये हैं।
बता दें कि जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत सहित भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर वर्ष 2012-13 में नंदा राजजात के कार्यों में निविदा प्रक्रिया में धांधली व अन्य कार्यों में वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की गई थी। साथ ही इस मामले भाजपा समर्थित सदस्यों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर जांच न किये जाने पर पार्टी से त्याग पत्र देने की पेशकश भी की गई थी। जिस पर सीएम ने जिलाधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए थे। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। जांच टीम में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और कोषाधिकारी को शामिल किया गया है।