गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से राष्ट्रीय तंबाकू नियत्रंण दिवस व मानसिंक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
गोपेश्वर में पीस पब्लिक स्कूल की ओर से तंबाकू नियंत्रण दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कविता सैलानी प्रथम, अनमोल तिवारी द्वितीय व आदित्य नेगी तृतीय स्थान पर रहे। वही मानसिंक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सृष्टि बिष्ट प्रथम, अनुष्का नेगी द्वितीय व गार्गी लिंगवाल तीसरे स्थान पर रही।
वहीं दूसरी ओर गुरूराम राय पब्लिक स्कूल में आयोजित तंबाकू नियत्रंण दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता में साक्षी भट्ट प्रथम, सलोनी द्वितीय व साक्षी तीसरे स्थान पर रही।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें