गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग विधान सभा के पूर्व विधायक व पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष डाॅ. अनसूया प्रसाद मैखुरी के निधन पर सोमवार को चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि दी।
चमोली जिले के गोपेश्वर, जोशीमठ, कर्णप्रयाग, पोखरी में सोमवार को पूर्व डिप्टी स्पीकर के निधन पर शोक सभाऐं आयोजित की गई। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोग भी शामिल हुए और उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। शोक सभाओं में दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थन की गई तथा परिजनों को इस अपार दुःख से उभरने की कामना की गई। इस मौके पर आनंद सिंह पंवार, प्रमोद बिष्ट, पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी, पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र लाल, विकास जुगरान, हरेंद्र राणा, संदीप भंडारी, वाईएस बत्र्वाल, किशोरी लाल, अनीता नेगी, दर्शन लाल आदि मौजूद थे।