पीपलकोटी (चमोली)। चमोली जिले के पीपलकोटी में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश व प्रदेश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा की केंद्र, प्रदेश सरकार के साथा ही स्थानीय विधायक महेंद्र भट्ट का पुतला दहन किया।
कांग्रेस के नगराध्यक्ष भुवन शाह ने कहा कि लगातार बढ़ रही मंहगाई से गरीबों का चूल्हा जलना बंद हो गया है। लेकिन सरकार है कि सत्ता के मद मेें अपने पूंजीपति मित्रों को खुश करने के लिए बार-बार गलत निर्णय लेती जा रही है। उनका यह भी आरोप था कि भाजपा सरकार नगर निकायों, पंचायतो व सहकारी समितियों में विपक्ष के चुने गये प्रतिनिधियों को प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है जो कि इस सरकार के तानाशाही रवैये को दर्शाता है। उनका यह भी आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष से गरीबोें को मिलने वाली राहत राशि में बंदर बांट करते भाजपा कार्यकर्ताओं को इसका लाभ पहुंचाया है। उनका यह भी आरोप है कि विधायक निधि में भी घोटाले किये जाने की बातें सामने आ रही है जिसकी जांच की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के दौरान उजागर हुए घोटाले की जांच किये जाने की मांग भी की है। पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व सदस्य जिला पंचायत देवेंद्र सिंह नेगी, युवा कांग्रेस के जिला मंत्री अजय भंडारी, दीपक राणा, नीरज नेगी, दर्शन सिंह रावत, नंदीलाल, सतेन्द्र नेगी, अशोक शाह, आशीष कुमार, अनूप नेगी, अंकित रावत, विवेकानंद हटवाल, जगदंबा प्रसाद हटवाल, जगदीश राणा, वृजेश पंवार आदि मौजूद थे।