गोपेश्वर (चमोली)। भाजपा सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से एक आम फरियादी नागरिक के साथ मारपीट किए जाने के विरोध में बुधवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदर्शन करते हुए चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के तिराहे पर मंत्री का पुतला दहन करते हुए इस घटना की निंदा की है।
कांग्रेस पार्टी के नगराध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर में भाजपा के मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की ओर से एक युवक के साथ हरिद्वार में की गई मारपीट का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया गया। नगराध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के नेता जनता की समस्याओं का समाधान तो नहीं कर पा रहे है उल्टा उनके साथ मारपीट पर उतारू हो जा रहे जो कि सरासर जनता के साथ अन्याय है और कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है। उन्होंने सरकार से ऐसे मंत्री को तत्काल उनके पद से हटाये जाने की मांग की है। इस अवसर पर जिला मुख्यालय प्रभारी आनंद सिंह पंवार, जिला उपाध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, महिला जिलाध्यक्ष ऊषा रावत, जिला महामंत्री धीरेन्द्र गरोडिया, जिला महामंत्री संदीप झिंक्वाण, कुंवर सिंह भंडारी, राजेंद्र रावत, हरिदर्शन रावत, गब्बरसिंह रावत, पार्षद राहुल कुमार, जयवीर नेगी, गोपाल रावत, शम्भूलाल, भक्ति लाल, भक्त दर्शन बिष्ट, प्रदीप नेगी, मंजू देवी, शबनम, गीता देवी आदि शामिल थे।