गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के शहादत दिवस व सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दोनों नेताओं के चित्रों पर माल्यापर्ण कर अपनी श्रद्धाजंलि तथा इस दिवस को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाते हुए किसानों के अधिकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर धरना दिया।
शनिवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व.इंदिरा गांधी के शहादत दिवस व पटेल की जयंती को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाते हुए धरना दिया गया। इस मौके पर ब्लाॅक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के हितों पर कुठाराघात करते हुए जो तीन बिल पास किये है। उसका कांग्रेस पार्टी पहले से ही विरोध करती है रही है। स्व. इंदिरा गांधी के शहादत दिवस व पटले की जयंती को इस बार कांग्रेस पार्टी ने किसानों के अधिकार दिवस के रूप में मनाते हुए धरने के माध्यम से सरकार से मांग की है कि किसान विरोध बिलों को वापस लिया जाए। इस मौके पर नगराध्यक्ष प्रमोद बिष्ट, अरविंद नेगी, हरेंद्र राणा, गजेंद्र सिंह राणा, उषा फरस्वाण, अनीता नेगी, योगेंद्र बिष्ट, अरूणा डंडवासी, रोहित कुमार, दीवान सिंह नेगी आदि मौजूद थे।