कांग्रेस पार्टी के पीसीसी सदस्य नवनीत सती ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध की जा रही बयानबाजी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की ओर से राज्य में लीडरशिप की द्वितीय पंक्ति को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। जिससे अनुभवी नेताओं के साथ जोशिले युवाओं को संगठन से जोड़कर पार्टी को मजबूत किया जा रह है। लेकिन राज्य कांग्रेस में युवाओं के बढते कद को देख पार्टी में मठाधीश बने नेताओं में बौखलाहट है। जिसके चलते प्रदेश अध्यक्ष की छवि को धूमिल करने के लिये कुछ लोगों की ओर से अनर्गल बयानबाजी की जा रही है। जो कि पार्टी संगठन के लिये ठीक नहीं है। नवनीत सती ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की ओर से राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ युवाओं को एकसूत्र में बांधकर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। जिसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुभव व युवाओं के जोश से किये जाने वाले संयुक्त प्रयास कांग्रेस पार्टी के भविष्य के लिये शुभ संकेत हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें