गोपेश्वर (चमोली)। जिला कांग्रेस कमेटी चमोली की सोशियल मीडिया सेल की ओर से बुधवार को गोपेश्वर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सोशियल मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष मनोज रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान चमोली के सोशियल मीडिया प्रभारी विक्रम सामी और पूर्व काबिना मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी जिले में सक्रीय सोशल मीडिया के गठन को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में जिला प्रभारी विक्रम सामी ने कहा कि पार्टी की ओर से जिला, विधानसभा, ब्लाक, नगरों, न्याय पंचायतों व बूथ स्तर तक सक्रीय कार्यकर्ताओं की सोशियल मीडिया सेल का गठन किया जाएगा। जिसके माध्यम से कांग्रेस की भविष्य की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के साथ ही पूर्व में किये गये कार्यों की जानकारी भी जनता को दी जाएगी। बैठक में पूर्व काबिना मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि भाजपा की ओर से देश व प्रदेश के लोगों को गुमराह कर महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों से भटकाने का कार्य किया जा रहा है। सोशल मीडिया सेल के माध्यम से विषयों स्पष्टतौर पर जनता के बीच रखने का काम किया जाएगा। इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, आईटी सेल के हिमांचल प्रभारी सतीश डिमरी, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, रविन्द्र नेगी, हरेंद्र सिंह राणा, प्रभाकर भट्ट, लक्ष्मण बिष्ट, ऊषा रावत, ओमप्रकाश नेगी, ऊषा फरस्वाण, अनीता नेगी, संदीप नेगी, योगेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।